-
Advertisement
Gohar: पत्थर स्लेट की खान में ब्लास्टिंग, काम कर रहे तीन मजदूर घायल-एक गंभीर
संजीव कुमार/ गोहर। पत्थर स्लेट खदान में ब्लास्टिंग (Blasting) होने से वहां पर काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं। घायल मजदूरों को पीएचसी बगाचनोगी में प्राथमिक उपचार दिया गया। जहां से दो मजदूरों को बगस्याड़ और एक को जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया है। हादसा पुलिस थाना जंजैहली (Police Station Janjehli) के तहत बगाचनोगी के कमिश्रर धार क्षेत्र में सामने आया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बगाचनोगी क्षेत्र में शनिवार को अवैध तरीके से चलाई जा रही एक पत्थर स्लेट की खान (Stone Slate Mine) में ब्लास्टिंग के लिए बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा था कि अचानक उसमें धमाका हो गया। इस धमाके से वहां काम कर रहे तीन मजदूर चपेट में आ गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: राशन देने के बहाने अपने साथ ले जाकर Police कर्मी ने श्रमिक महिला से किया दुष्कर्म
हालांकि सूचना मिलते ही जंजैहली से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल करने वालों पर मामला दर्ज कर लिया है। जंजैहली थाना की ओर से मामले की जांच कर रहे एएसआई मोहन जोशी ने बताया कि विस्फोटक सामग्री (Blasting Material) इस्तेमाल करने पर तीनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल करने में की गई लापरवाही पर अधिनियम की धारा 286 के अतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान बलदेव राज 31, कादसु राम 41 तथा रमेश कुमार 55 के रूप में हुई है। सभी स्थानीय मजदूर बताए गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना जंजैहली में इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group