-
Advertisement
Solan: चार साल के मासूम को रोता छोड़ मां ने गले लगाई मौत, पति, देवर और सास Arrest
दयाराम कश्यप/ सोलन। चार वर्ष के बेटे को पीछे छोड़ एक मां ने आत्महत्या (suicide) कर ली। मामला सोलन (Solan) जिला का है। वहीं मृतिका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति देवर और सास को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। महिला सोलन शहर के एक नामी व्यवसायी की पत्नी बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिना PPE किट आइसोलशेन वार्ड में ड्यूटी करने को मजबूर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
मिली जानकारी के अनुसार मृतका महिला निशा गर्ग के परिजनों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। परिजनों ने आत्महत्या का कारण ससुराल वालों द्वारा निशा को तंग करना बताया गया है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसका पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सिरमौर जिले के नौनाटिककर निवासी सुशील कुमार गुप्ता की शिकायत पर मामल दर्ज किया गया है। मृतका के पति, देवर व सास पर आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत ही सच सामने आ सकेगा। फिलहाल इन तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से इन्हें पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।