-
Advertisement
Curfew पास लेकर चरस तस्करी करने आए एक महिला सहित तीन धरे
चंबा। जिला के चंबा-तीसा मार्ग पर बालू के समीप पुलिस ने एक कार (Car) में सवार तीन लोगों से चरस (Charas) की खेप बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 910 ग्राम चरस की खेप बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। तस्करों में एक महिला व दो पुरुष शामिल हैं। उक्त लोग अस्पताल (Hospital) में उपचार के बहाने चरस तस्करी को चंबा (Chamba) पहुंचे थे। मगर पुलिस ने बालू में कर्फ्यू नाके के दौरान इन्हें दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: मास्क ना पहनने पर FIR, सिरमौर में दर्ज किया मामला
बताया जा रहा है कि दो लोगों के पास कर्फ्यू पास था मगर एक के पास नहीं था। उक्त तस्कर नकरोड़ से चंबा की ओर आ रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब बालू में कर्फ्यू के चलते नाकाबंदी की थी उसी दौरान तीसा की ओर से एक कार जिसका नंबर एचपी 81-9786 चंबा की ओर आ रही थी। जब पुलिस ने उनसे कर्फ्यू पास मांगा तो दो लोगों ने अपने पास दिखाए जबकि एक के पास कर्फ्यू पास नहीं था। पुलिस ने शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो कार में 910 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। खबर की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है।