-
Advertisement
Breaking: Sirmaur के शिलाई में हादसा, 3 की मौके पर गई जान- एक गंभीर घायल
शिलाई। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक दर्दनाक हादसे (Road Accident) में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा शनिवार देर शाम करीब 7:30 बजे शिलाई से 12 किलोमीटर दूर बोहल संपर्क मार्ग पर हुआ। यहां एक बोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो किशोरों सहित एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई है। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को गहरी खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर (Higher center) के लिए रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : Delhi का पैराग्लाइडर पायलट बिलिंग में लापता, Helicopter से सर्च अभियान जारी
जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर देर शाम शिलाई से बोहल की ओर जा रहा थी कि अपने गंतव्य पर पहुंचने से आधा किलोमीटर पूर्व ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार स्थानीय निवासी कमलेश (24), रोहन (15) व निखिल (17) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कांडो भटनोल निवासी हिमांशु को ग्रामीणों ने गहरी खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई (CHC Shilai) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद उसे मेडिकल हायर सेंटर रेफर कर दिया है जबकि चालक अभी तक नहीं मिल पाया है। थाना प्रभारी शिलाई मस्तराम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।