-
Advertisement
बिलासपुर में अढ़ाई किलो Charas पकड़ी, पांवटा में कच्ची शराब बरामद; महिला सहित तीन Arrest
बिलासपुर/नाहन। प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। रविवार शाम पुलिस ने बिलासपुर और पांवटा साहिब में चरस और कच्ची शराब पकड़ी है। महिला ने इन मामलों में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर (Bilaspur) पुलिस की एसआईयू टीम ने रविवार शाम को एक पिकअप चालक से अढ़ाई किलो चरस बरामद की है। एसआईयु टीम (SIU Team) को यह सफलता गश्त के दौरान गंभरपुल के पास मिली। गश्त के दौरान टीम ने गंभर पुल के पास भेडली नामक जगह पर नाका लगाया था। इस दौरान छडोल की तरफ से आ रही पिकअप को जांच के लिए रोका। चेकिंग करने पर एसआईयु टीम को चालक की सीट के पीछे रखे एक बैग में से 2 किलो 506 ग्राम चरस (Charas) बरामद हुई। एसआईयु टीम ने चरस व जीप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान राम लाल पुत्र सेस राम उम्र 43 वर्ष गांव दसमेड तहसील सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसआईयु की टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: राजगढ़ में पकड़ी 1.231 किलोग्राम Charas, कच्ची शराब, Una में मिला चिट्टा, छह गिरफ्तार
इसी तरह से पांवटा साहिब में पुलिस ने अवैध शराब (illegal Liquor) के साथ महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पांवटा पुलिस की टीम गश्त के दौरान विश्वकर्मा चौक पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शिमला देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी वार्ड नंबर-9, देवीनगर, पांवटा साहिब अपने रिहायशी मकान में कच्ची शराब बेचने का अवैध धंधा करती है। सूचना पर उक्त महिला के मकान की तलाशी ली गई तो मकान के भीतर 8 बोतलों (प्रत्येक बोतल 2 लीटर) में कुल 16 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। उक्त महिला के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में पुलिस थाना माजरा की टीम गश्त के दौरान कोटडी चौक पर मौजूद थी। यहां लगाए नाके के दौरान चांदपुर की तरफ से एक आ रही बाइक (Bike) को चेक करने के लिए रोका। चालक ने बाइक की टंकी पर एक बैग रखा हुआ था। बाइक चालक ने पूछने पर अपना नाम नरेंद्र कुमार पुत्र लायक राम निवासी गांव खारा तहसील पांवटा साहिब बताया। बैग को चैक करने पर उसके अंदर से एक रबड़ ट्यूब में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। माजरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।