-
Advertisement
मनाली-लेह मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, तीन की गई जान; तीन गंभीर घायल
मनाली। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा मनाली लेह मार्ग (Manali-Leh Road) पर केलंग से 42 किलोमीटर दूर हुआ है। हादसे में एक ट्रक खाई में जा गिरा है। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची वहीं सेना के जवानों ने भी घायलों को खाई से बाहर निकालने में मदद की। जब तक लोगों को रेस्क्यू (Rescue) किया गया, तब तक तीन की मौत हो चुकी थी, वहीं तीन घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:ऊनाः सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, स्कूटी के आगे आया था बैल
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मनाली-लेह मार्ग पर केलंग से 42 किलोमीटर दूर दीपक ताल के पास एक ट्रक (Truck) अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गया और गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय ट्रक में 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह ट्रक बीआरओ (BRO) के तहत काम करने वाली निजी कंपनी का है और जिंगजिंगबार की ओर से दारचा की तरफ आ रहा था। बताया जा रहा है कि खाई में गिरने से ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घायलों को सेना की एंबुलेंस में केलंग पहुंचाया गया, जबकि मारे गए लोगों के शव सेना के जवान, पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाले गए। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…