-
Advertisement
राजगढ़ व कालाअंब में पुलिस ने पकड़ी शराब, तीन Arrest
राजगढ़/ कालाअंब। सिरमौर पुलिस ने राजगढ़ में 360 और कालाअंब में अवैध शराब (illegal liquor) की 9 बोतल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी यशवंत नगर की पुलिस टीम चाखल में गश्त पर थी। इस दौरान एक बोलेरो पिकअप आई। इसे पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। गाड़ी में रोहित कुमार (24) निवासी गांव पाव, डाकघर भुज्जल, तहसील राजगढ़ (Rajgarh) और राजेश कुमार (29) निवासी गांव कुन्थल पशोग, डाकघर नेरी, तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर मौजूद थे। चैंकिग के दौरान गाड़ी के अन्दर से पुलिस ने 120 बीयर और 240 बोतलें देसी शराब की बरामद की।
यह भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामलाः मानव भारती University के मालिक राजकुमार राणा गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। उधर कालाअंब पुलिस (Kala Amb Police) ने गश्त के दौरान रुचिरा पेपर मिल के समीप एक ढाबे में दबिश देकर देसी शराब की 9 बोतल बरामद की। इस पर पुलिस ने ढाबा संचालक कुलदीप कुमार उर्फ संटी निवासी रसुलपुर, हरियाणा को हिरासत में लिया है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group