-
Advertisement
ज्वालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा सहायिका के भरे जाएंगे 17 पद
Anganwadi worker and Helper: देहरा। बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन उपमंडल ज्वालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker)के तीन तथा आंगनबाड़ी सहायिका (Anganwadi Helper) के 17 रिक्त पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुशील शर्मा ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत मझीण के मझीण केंद्र , ग्राम पंचायत मझीण के दबकेहड़ केंद्र , ग्राम पंचायत सिहोरपाई के जजबाड़ केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं। वहीं मझीण के दबकेहड़ , टिप्परी के डुहक , कमलोटा के कमलोटा , हड़ोली के बाह , बदोली के डोल, खुंडिया के अंबाडा , सिहोरपाई के बन चेल्लिया , जखोटा के वोहल जागीर , अलूहा के भौंरन , थिल के थिल , हिरण के हिरण , टिहरी के कण्डा टिहरी , सलिहार के काई , अधवाणी के जटेहड़ , गाहलियां के बल्ला , डोहग देहरियां के ठाणा , नाहरबन के पंजयाड़ा केंद्रों में सहायिका के पद भरे जाएंगे।
9 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन ,11 को इंटरव्यू
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित 9 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए जमा दो पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिन महिला उम्मीदवारों ने उपरोक्त पदों के लिए पहले से आवेदन किया हुआ है, उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नहीं है। इन पदों हेतु साक्षात्कार उपमंडल अधिकारी ज्वालामुखी के कार्यालय में दिनांक 11 दिसंबर 2024 को प्रातः 10 बजे निश्चित किए गए है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page