-
Advertisement
शिमला के रोहड़ू में तीन कमरों का मकान और अन्न भंडार जलकर राख, लाखों का नुकसान
रोहड़ू। हिमाचल के शिमला जिला के रोहड़ू (Rohru) में आज एक मकान (House) और अन्न भंडार जलकर राख हो गया। यह आग (Fire) की घटना रोहड़ू के चिड़गांव में हुई है। इस आगजनी में पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार इस सर्दी के मौसम में सड़क पर आ गया है। आग कैसे लगी इस बात का अभी तक पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें:बल्ह में सैर को निकले लोगों ने देखा चौधरी मार्केट में आग का मंजर
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को चंद्र सैन पुत्र वीरबल निवासी बुसारी तहसील चिडगांव जिला शिमला का तीन कमरों का मकान व एक अन्न भंडार जलकर राख हो गया है। यह मकान बुसारी गांव से करीब 500 मीटर दुर पाबां नाकर स्थान पर बना था। देर रात लगी आग की घटना का पता आज यानी मंगलवार सुबह चला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। पटवारी पवन कुमार के अनुसार प्रशासन की तरफ से मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया है। जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।