-
Advertisement
हिमाचल में बड़ा हादसा-तीन दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान
ऊना। हिमाचल प्रदेश के (Una) ऊना स्थित धार्मिक स्थल पीर निगाह मार्केट (Pir Nigah Market) मे आज सुबह लगी आग (Fire) से तीन दुकानें जल कर राख हो गई। आग से जीत राम, हंस राज व सुनील कुमार की दुकानों के अंदर रखा मनियारी, प्रसाद आदि का सारा सामान जल कर राख हो गया।
ये भी पढ़ेः Murder In Himachal: प्रशिक्षु डॉक्टर बना हैवान-सहपाठी की दादी पर हमला कर उतारा मौत के घाट
आग से करीब 5 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। आग की लपटें देखते ही सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौका पर पहुंचकर आग को बुझाया और मंदिर क्षेत्र में अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया गया। अग्निशमन विभाग ऊना के अधिकारी नितिन धीमान ने बताया की आग पर काबू पा लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page