-
Advertisement
Chamba में चिट्टे के साथ पकड़ा युवक, बेचने वाले दो और भी Arrest
चंबा। कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन व कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन ऐसे समय में भी नशे के व्यापारी बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम (Special investigation team) बीती शाम सुई माता मंदिर के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान मंदिर की सीढ़ियों के पास खड़े एक युवक पर उनकी नज़र पड़ी जो मोटरसाइकल के पास खड़ा था l पुलिस को देखकर युवक घबरा गया l पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 0.71 चिट्टा बरामद किया गया। युवक की पहचान निखिल शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा गांव मिंढा डाकघर हरदासपुरा तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई हैl
निखिल के खिलाफ पुलिस थाना सदर चंबा (Chamba) में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी निखिल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है l पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि यह चिट्टा उसने अमनदीप पुत्र धर्म सिंह गांव सलगाह डाकघर चनेड डाकघर सरु तहसील चम्बा तथा सुरजीत सिंह पुत्र दुनी चंद गांव बाडाडी डाकघर सल्याली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा से खरीदा है l पुलिस दल ने उपरोक्त दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने खबर की पुष्टि की है।