-
Advertisement
Kullu में मछलियां पकड़ रहे तीन युवकों ने पीट डाला वन रक्षक
कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के सुमा गांव के पास नदी में मछलियां पकड़ रहे तीन युवकों से कर्फ्यू (Curfew) में बाहर निकलने कारण पूछना एक वनरक्षक (Forest guard) को भारी पड़ गया। युवकों ने वनरक्षक की पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार भुट्टी रेंज में वनरक्षक दिनेश कुमार ड्यूटी पर तैनात था। जब वह सुमा गांव के पास सरवरी नदी के पास पहुंचे तो वहां पर सुनील कुमार पुत्र कालूराम, मोनू पुत्र सुखराम, प्रवीण पुत्र तेजराम निवासी सुमा सरवरी खड्ड में मछलियों का शिकार कर रहे थे। जब वनरक्षक दिनेश कुमार ने तीनों से पूछा कि कर्फ्यू के दौरान यहां क्या कर रहे हैं तो तीनों ने वनरक्षक के साथ मारपीट की। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः ऊना के बाद अब Hamirpur में व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags