- Advertisement -
कुल्लू। जिला पुलिस ने बजौरा में दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को चरस (Charas) के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में पुलिस ने बजौरा टीसीपी में नाके के दौरान दो व्यक्ति को आठ ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। ये दोनों एक मारुति कार (एचपी 34 डी 3674) में सफर कर रहे थे। इस दौरान जब उनकी शक के आधार पर चैकिंग की गई तो उनके पास से पुलिस ने 8 ग्राम हेरोइन बरामद की और दोनों के पास से 1 लाख 48 हजार रुपए नकदी भी बरामद हुई है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि दोनों ने पुलिस (Police) को रिश्वत देने की भी कोशिश की। हेरोइन के साथ पकडे़ गए व्यक्तियों में चूड़ा मणी पुत्र मान सिंह जलूग्रां व रोशन लाल पुत्र लाल चंद निवासी चोज जलूग्रां जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरे मामले में जिला पुलिस ने बजौरा चैकपोस्ट पर एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस बजौरा चैकपोस्ट पर नाके पर थी, इस दौरान एक वोल्वो बस (एआर-11-4166) में बैठे एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने 1 किलो 25 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान आदित्य मंत्री पुत्र दीलीप मंत्री आदर्शनगर मुंबई के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -