-
Advertisement
जवाली में दर्दनाक हादसा, बजरी लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, तीन युवकों की मौ#त
3 Youth Died in Jawali : कांगड़ा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident)हुआ है। पुलिस थाना जवाली (Police Station Jawali) के हरसर में ट्रैक्टर पलटने तीन युवकों की मौत (Three youths died) हो गई। जानकारी के अनुसार हरसर सोसाइटी से चादर मार्ग पर एक ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर पर चालक सहित दो अन्य युवक सवार थे। चादर पहुंचते ही अचानक ट्रैक्टर पलट गया (Tractor overturned)और चालक सहित अन्य दोनों युवक इसके नीचे आ गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एकत्र हो कर ट्रैक्टर को हटाया और युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत( Death) हो चुकी थी। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस( Police) मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान चालक रोमित सिंह ( 31) गांव पनालथ डाकघर हरसर तहसील जवाली, संगम कुमार( 22) गांव भिंड डाकघर पोलियां तहसील फतेहपुर व सूरज कुमार( 27) निवासी जैंद डाकघर राम नगर तहसील इंदौरा रूप में हुई है ।