-
Advertisement
धौलाधार को निहारते #DalaiLama
धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा( Tibetan religious leader Dalai Lama) मैक्लोडगंज स्थित अपने निवास स्थान से बर्फ से ढकी धौलाधार की चोटियों को दूरबीन से निहारते हुए। कोरोना संक्रमण ( Corona infection)के चलते दलाईलामा पिछले 10 माह से अपने निवास से एक या दो बार बाहर निकले हैं। 85 वर्षीय तिब्बती धर्मगुरु ने कोरोना काल में अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं और वे किसी भी बाहरी व्यक्ति से भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में आज वे दूरबीन लेकर धौलाधार को निहार रहे थे तो उनकी तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया।