-
Advertisement
Tik-Tok पर कोरोना वायरस के लिए बताया ‘घरेलू नुस्खा’; पीने से 10 लोग हॉस्पिटल में भर्ती
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर ज़िले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार टिकटॉक वीडियो देखकर उसमें बताया गया कोरोना वायरस ठीक करने का ‘घरेलू नुस्खा’ अपनाने के बाद ज़िले में दो परिवार के करीब 10 सदस्यों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें: एयरलाइन्स ने 15 अप्रैल से जारी की Flight Booking, लेकिन कई गुना बढ़ गए दाम
एक सब-इंस्पेक्टर ने बताया, ‘उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो देखा जिसमें बताया गया था कि धतूरे के पेड़ पर लगने वाले फल का जूस पीने से कोरोना वायरस दूर रहेगा।’ वीडियो देखने के बाद जूस पीकर परिवार के सभी लोग बीमार पड़ गए। जिसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें ब्रेड्रेडिप्ले सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया। हालांकि इलाज के बाद उन्हें शाम को छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने लोगों से ऐसे संदेशों पर विश्वास न करने को कहा। पुलिस फिलहाल फर्जी दावा करने वाले वीडियो बनाने वालों की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है।
नोट: कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों का ही भरोसा करें। बिना आधिकारिक पुष्टि के किसी भी प्रकार के डरावने/झूठे/भ्रामक व्हाट्सएप मैसेज या फॉरवर्ड को आगे ना भेजें।