-
Advertisement
Heat wave: प्रदेश के इन जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली
School Timming: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का कहर(Heat wave) जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से सात जिलों में आने वाले पांच दिनों तक लू चलने का येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है इनमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और शिमला शामिल हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के दो जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली(School timings changed) गई है। इन में जिला कांगड़ा के सभी सभी सरकारी व निजी स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर एक बजे छुट्टी होगी। इस संबंध में डीसी कांगड़ा( dC Kangra) की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा की स्कूली बच्चों को तेज गर्मी से बचाया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
बिलासपुर में आठ बजे लगेंगे स्कूल
बिलासपुर में भी भीषण गर्मी के चलते राजकीय और निजी स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। अब स्कूल सुबह 8 बजे खुलेंगे और दोपहर 2 बजे छुट्टी हो जाएगी। डीसी आबिद हुसैन सादिक(DC Abid Hussain Sadiq) ने इसकी अधिसूचना जारी की हैं । नई व्यवस्था मंगलवार से लागू होगी। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी बिलासपुर को विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुविधा के लिए बस के समय को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध भी किया गया है।
पांच दिनों तक लू चलने का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के सात जिलों के कई हिस्सों में आने वाले पांच दिनों तक लू चलने का येलो अलर्ट (yellow alert)जारी किया है। प्रदेश में 25 मई तक चटक धूप खिलने का पूर्वानुमान है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होती जा रही है। मौसम विभाग ने लोगों से अग्रह किया है कि लोग तेज धूप से बचने के लिए गिले कपड़े से अपने सिर और मुंह को ढकें ताकि जिला में चल रही लू से बचा जा सके। इसी के साथ अगर तापमान की बात की जाए तो दोपहर में जिला कांगड़ा का तापमान है वह 39 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। पड़ोसी राज्यों में इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोग धर्मशाला की और अपना रुख कर रहे हैं ।