-
Advertisement

शिमला में हादसा: बजरी से भरा टिपर खाई में गिरा, चालक की मौके पर गई जा#न
Himachal Accident: राजधानी शिमला में एक सड़क हादसा ( Road Accident) हुआ है। यहां पर बजरी से भरा टिपर खाई में गिर गया। हादसे में टिपर चालक की मौत हो गई। हादसा शिमला-बिलासपुर नेशनल हाईवे (Shimla-Bilaspur NH)पर घनाहटी और बनूटी के बीच में हुआ है। जतोग पुलिस चौकी की टीम ( Police Team) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है।
घनाहटी से बनुटी को तरफ जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार घटना बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत एक टिपर (HP 63-6425)आज सुबह घनाहटी से बनुटी को तरफ जा रहा था। इसी दौरान चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और टिपर सड़क से नीचे लुढ़क गया। चालक की पहचान राहुल (22) निवासी गांव गिरब, डाकखाना चायली तहसील के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही जतोग पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है।
संजू चौधरी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group