-
Advertisement
एक सही फैसले से चमकेगी जिंदगी, नए साल पर अपनाएं ये टिप्स
नए साल (New Year) यानी 2023 की सेलिब्रेशन को लेकर लोगों की प्लानिंग काफी तेज हो चुकी है। हर कोई अपने तरीके से नए साल का स्वागत करने की तैयारी में जुटा हुआ है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो साल की शुरुआत में कुछ गोल सेट करते हैं और साल के अंत तक उस गोल तक पहुंचने की कोशिश भी करते हैं। आज हम छात्रों के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे, जो कि उनके करियर के लिए बेहतर साबित होंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में नौकरी का मौका, 150 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
बता दें कि साल 2023 में छात्र पढ़ाई के साथ-साथ कोई ऑनलाइन डिप्लोमा (Online Diploma) या सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। इससे आपकी स्किल्स में इजाफा होगा। इसके अलावा छात्र अपनी पढ़ाई के लिए एक गोल सेट कर सकते हैं। इसी के साथ वे रोज कम से कम 2 से 3 घंटे अपनी पढ़ाई के लिए समय जरूर निकालें। इतना ही नहीं अपने कोर सब्जेक्ट के अलावा जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ने की कोशिश करें। ध्यान रहे कि कोई भी काम कल पर ना छोड़ें और अपने काम को हमेशा टाइम पर खत्म करने की कोशिश करें। इसी के साथ शरीर से आलस को दूर रखें। जितना हो सके उतना इंटरनेट का दुरुपयोग करने से दूर रहें और सोशल मीडिया पर समय कम बिताएं। दरअसल, ऐसा करने से आपकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर नहीं पड़ेगा।