-
Advertisement
HOLI 2022: पानी में गिरने पर भी नहीं खराब होगा फोन, बस करना होगा ये काम
कुछ ही दिनों में रंगों का त्योहार होली (Holi) आने वाला है। हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि पर भारत के हर कोने में होली का पर्व मनाया जाता है। इस दिन लोग आपके ऊपर पानी फेंकने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अगर आपको भी अपने स्मार्टफोन और गैजेट्स को पानी से खराब होने की टेंशन है तो आज हम आपकी इस टेंशन का समाधान बताएंगे।
यह भी पढ़ें:यहां आदिवासी महिलाएं बेच रही हैं हर्बल गुलाल, इतनी है कीमत
दरअसल, मार्केट में कुछ ऐसे कवर्स मिलते हैं, जिससे कि पानी से फोन को खराब होने से बचाया जा सकता है। आप इन कवर्स को सस्ते दामों में खरीद सकते हैं और टेंशन फ्री होकर होली खेल सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन को B BOZZBY पाउच से हर समय पानी से बचाकर रख सकते हैं। आप इस पानी को फ्लिपकार्ट से सिर्फ 148 रुपए में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आप वैस्टबैंड कवर (Waistband Cover) भी खरीद सकते हैं, जिसमें आप अपना स्मार्टफोन, चाबियां और पैसे रख सकते हैं और कमर पर बांध कर होली मना सकते हैं। इसे आप 186 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, आरडीएस लेदर जीपर हेडफोन केस को आप 69 रुपए में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसमें आपके हेडफोन्स सुरक्षित रह सकते हैं। Saco पाउच एक वॉटरप्रूफ हार्ड डिस्क कवर है, जिसे फ्लिपकार्ट से 214 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, Gizga Essentials Nylon जीपर हैडफोन केल फ्लिपकार्ट से 629 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें आप अपने इयरफोन्स और नेकबैंड दोनों रख सकते हैं।