-
Advertisement
Voter List में नाम चेक करने के लिए भेजे SMS ,घर बैठे ऐसे मिलेगा ID Card -जानिए तरीका
Voter ID Card: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की शुरूआत हो चुकी है। मतदान (Voting) करना एक व्यक्ति का हक ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। जैसा कि आप जानते हैं कि मतदान करने के लिए हर व्यक्ति को वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आपको अपना वोटर आईडी कार्ड घर बैठे ही मिल जाएगा। साथ ही आप केवल एक SMS भेजकर वोटर लिस्ट (Voter List) में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं। आपको इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होती।
नाम चेक करने के लिए आपको किसी भी वेबसाइट को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चुनाव आयोग (Election Commision) ने खुद इसकी जानकारी दी है कि यूजर्स एक मैसेज भेजकर वोटर लिस्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर आप भी इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो 1950 पर मैसेज करना होगा। यहां पर आपको EPIC नंबर लिखकर भेजना होगा। For Example- अगर आपका EPIC नंबर 87654321 है तो आपको मैसेज करना होगा- ECI 87654321
यह भी पढ़े:Lok Sabha Election: दूसरे चरण की वोटिंग, राहुल गांधी-हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला, पश्चिम बंगाल में भिड़ंत
घर बैठे डाउनलोड करे वोटर आईडी कार्ड
वहीं, वोटर आईडी कार्ड अगर आपके पास नहीं है तो आप इसे घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर विजिट करना होगा। अब होमपेज पर ही E-Epic Download के ऑप्शन पर टैप करना होगा। यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी या EPIC no की जानकारी भरनी होगी। पासवर्ड और कैप्चा के साथ Request OTP पर टैप करना होगा। अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करना होगा। अब डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए download e-EPIC पर क्लिक करना होगा।