-
Advertisement
#Corona_ Update: हिमाचल में आज 157 नए मामले और 272 ठीक-एक की मृत्यु
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (#Corona) के 157 मामले सामने आए हैं। वहीं, 272 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। वहीं, आज एक कोरोना डेथ रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 20370 पहुंच गया है। अभी 2489 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 17572 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 286 है। हिमाचल में रिकवरी रेट 86.26 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच रथ यात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय #Kullu_Dussehra का आगाज
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
कुल्लू में 35, मंडी (Mandi) में 31, शिमला में 24, सोलन में 17, कांगड़ा (Kangra) में 15, सिरमौर में 9, बिलासपुर व हमीरपुर में आठ-आठ, चंबा में 5, ऊना में चार व किन्नौर में एक मामला आए हैं। मंडी के 99, शिमला (Shimla) के 57, सोलन के 39, चंबा के 21, कांगड़ा के 19, सिरमौर के 17, बिलासपुर (Bilaspur) के 13, ऊना के 6 व किन्नौर का एक कोरोना पॉजिटव ठीक हुआ है। आज कुल्लू में लाहुल स्पीति में कोई कोरोना पॉजिटिव ठीक नहीं हुआ है। लाहुल स्पीति में आज कोई नया केस भी नहीं आया है। बाकी 11 जिलों में मामले सामने आए हैं। शिमला में एक कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। शिमला में 70 साल की महिला की मृत्यु हुई है।
हिमाचल में आज 2517 सैंपल में से 2145 नेगेटिव
हिमाचल में आज कोरोना जांच को 2517 सैंपल आए हैं। इसमें से 2145 नेगेटिव (Negative) रहे हैं। 277 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 95 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। प्रदेश में अब तक 3 लाख 68 हजार 371 सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 3 लाख 47 हजार 724 नेगेटिव पाए गए हैं। 95 फीसदी के करीब सैंपल नेगेटिव आए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में #Corona रिकवरी रेट 86 फीसदी से अधिक, आज 18 मामले-241 हुए ठीक
जिला ऊना (Una) में कोरोना पॉजिटिव के 06 मामले सामने आए हैं। आज कोविड जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए 164 सैंपल में से 04 पॉजिटिव और 160 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। हरोली उपमंडल के नंगल कलां से 21 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। बंगाणा उपमंडल के थानकलां से 44 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। हमीरपुर के हरसौर पंचायत के भलत गांव से 60 वर्षीय बुज़ुर्ग और 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। वहीं आज जिला में हुए रेपिड एंटीजेन में 5 सैंपल की जांच हुई, जिसमें दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।गगरेट उपमंडल के बड़ोह गांव के वार्ड दो से 58 वर्षीय महिला और उसका 31 वर्षीय बेटा भी संक्रमण की चपेट में आए हैं।
महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न कदम उठाएः जयराम सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज यहां कहा कि कोविड-19 (Covid-19) सिर्फ एक वैश्विक महामारी और जन स्वास्थ्य संकट ही नहीं है, बल्कि इसने वैश्विक अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजार को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण आय में उल्लेखनीय कमी, बेरोजगारी में वृद्धि और निर्माण उद्योगों में विभिन्न व्यवधान आए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार, राज्य में इस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सामने सबसे पहला और महत्वपूर्ण कार्य इस वायरस को फैलने से रोकना था। उन्होंने कहा कि स्थिति की निगरानी के लिए राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ 34 वीडियो कांफ्रेंस (Video Conference) की। इस संकट को कम करने हेतु कदम उठाने के लिए जिला अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संकट से प्रभावी तरीके से निपटने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ 14 वीडियो कांफ्रेंस कीं गईं।
सीएम ने कहा कि इस महामारी के दौरान हर संभव केंद्रीय सहायता प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के साथ निकट संपर्क बनाए रखा। पीएम और अन्य केंद्रीय नेताओं के साथ 11 वीडियो कांफ्रेंस आयोजित की गई। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि इस महामारी के कारण राज्य में विकास की गति प्रभावित ना हो। गत सात महीनों के दौरान 21 ऑनलाइन (Online) कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें ऑनलाइन माध्यम से करोड़ों रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए गए। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 37 जनसभाएं और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ चार वीडियो कांफ्रेंस भी आयोजित की गईं।