-
Advertisement
हिमाचल में आज छह साल की बच्ची समेत नौ लोगों की मौत, 762 नए संक्रमित
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना की तीसरी लहर काफी हद तक थम चुकी है। इसके बावजूद सूबे में इस गंभीर संक्रमण के चलते हो रही लगातार मौतें (Death) चिंता का सबब बनी हुई हैं। इसी कड़ी में आज भी कोरोना (Corona) से नौ लोगों की मौत गई। मरने वालों में एक छह साल की बच्ची भी शामिल है। वहीं] दूसरी तरफ थोड़ी राहत भरी खबर यह है कि संक्रमित मरीजों की तेजी से रिकवरी होने का क्रम भी जारी है। अब प्रदेश में एक्टिव मामले (Active Case) 5000 हजार से कम रह गए हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में आज सात की मौत, यहां जाने क्या रही नए मामलों की स्थिति
आज किस जिला में कितनी मौतें
मृतकों में कांगड़ा (Kangra) की 52, 65, 89 साल, सोलन की 70 साल की महिला और कांगड़ा के 84 साल, चंबा (Chamba) के 48 सालए शिमला की 6 साल की बच्ची और 41 वर्षीय व मंडी के 75 साल के व्यक्ति ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में आज सात की गई जान, 714 नए कोरोना पॉजिटिव
आज की रिपोर्ट
पिछले 24 घंटे के दौरान 8415 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें से 762 नए लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 177 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 4812 रह गए हैं।हिमाचल में कोरोना की स्थिति पर नजर दौड़ाएं तो कोरोना से अब तक कुल संक्रमित लोग 277998 संक्रमित हुए हैं, जिनमें 269123 लोगों ने कोरोना को हराया है। इसी बीच कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4042 तक पहुंच गया है। वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केस 4812 रह गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…