-
Advertisement
जेपी नड्डा का रोड शोः नगरोटा से आने- जाने वालों के लिए आज ये है ट्रैफिक प्लान
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्षजगत प्रकाश नड्डा,आज कांगड़ा के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नड्डा के यात्रा/ प्रवास/ “रोड़ शो” के दौरान कानून एवं व्यवस्था, यातायात प्रबंधन व सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्र को 09 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित रूट/मार्गों कों आम जनता के अवागमन हेतु अधिसूचित किया गया है। ताकि किसी को आने जाने में परेशानी ना हो।
यह भी पढ़ें- तूफान के बीच नगरोटा बगवां में सीएम ने रैली की तैयारियों का लिया जायजा, बीजेपी नेताओं ने दिखी कन्फ्यूजन
- – पालमपुर से आने वाली गाड़ियां मस्सल रोड़ से बड़ोह रोड़, सुनेहड़ वाया निहार गल़ू चलेंगी।
- – रानीताल की तरफ से आने वाली गाड़ियां बाईपास कच्छियारी होकर 53 मील आएंगी व किसी भी सूरत में आपातकालीन वाहन सेवाओं के अतिरिक्त टांडा रोड़ का प्रयोग नहीं करेंगी।
- – गग्गल की तरफ से आने वाली गाड़ियां 53 मील वाया योल होते हुए मल़ां जाएंगी।
- – नगरोटा की तरफ से चलने वाली गाड़िया ठानपुरी से कच्छियारी वाया टांडा जाएंगी।
- – आपातकालीन अवस्था में वाहन अम्बाड़ी रोड़ वाया भट्टू चौक, कबाड़ी से सुनेहड़ पुल तक पलायन कर सकते हैं।
- – नगरोटा बाजार से आपातकालीन वाहन बलधर चौक वाया भट्टू चौक, कबाड़ी से सुनेहड़ पुल तक पलायन कर सकते हैं।
- -जनसभा व “रोड़ शो” के दौरान विभिन्न जगहों से आने वाले वाहनों की सुविधा हेतु निम्नलिखित स्थानों पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।
- – बैजनाथ, पालमपुर, सुलह की तरफ से आने वाली बसों व छोटे वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था कॉलेज ग्राउंड हटवास में की गई है।
- – जयसिंहपुर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था स्कूल ग्राऊण्ड हटवास में की गई है।
- – नगरोटा बगवां व धर्मशाला की तरफ से आने वाली बसों व छोटे वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था आर्मी ग्राऊंड नजदीक FCI में की गई है।
- – कांगड़ा, शाहपुर, नगरोटा, देहरा व नूरपुर से आने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निजी प्लॉट बस्सी सैनी नजद बाबा पीर में की गई है तथा बसों /छोटे वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था बाबा पीर के सामने निजी प्लॉट बराड़ व अनुज में की गई है।
- – वीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था SDM आफिस/BDO ऑफिस नगरोटा में की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
Tags