-
Advertisement
टोक्यो ओलंपिक: हॉकी में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
भारत की पुरुष हॉकी टीम रविवार को ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले मेंब्रिटेन को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने सातवें, गुरजंत सिंह ने 16वें और हार्दिक सिंह ने 57वें मिनट में गोल किया। ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल सैमुएल वार्ड ने 45वें मिनट में किया।
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिकः महिला हॉकी में वंदना की हैट्रिक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया
India 🇮🇳 dribbles & dashes it’s way into the Semi-Finals!
Brilliant performance by Mens Hockey team #Tokyo2020 !
| @TheHockeyIndia | pic.twitter.com/hm18rtIquS
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 1, 2021
सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा। आस्ट्रेलिया, बेल्जियम और जर्मनी की पुरुष हॉकी टीमों ने रविवार को अपना-अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। जर्मनी ने जहां ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हराया वहीं आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट के बाद 3-0 से हराया। दूसरी ओर, जर्मनी ने लुकास विंडफेडर द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से 2016 के रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली अर्जेटीना की टीम को बाहर का रास्ता दिखाया। सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के सामना जर्मनी से ही होगा। रविवार को ही विश्व चैम्पियन बेल्जियम ने तीसरे क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 3-1 से हराया। सेमीफाइनल में अब बेल्जियम का सामना भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाले चौथे मुकाबले के विजेता से होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group