-
Advertisement
Tom Cruise की बेस्ट एक्शन फिल्म: Mission Impossible में पार करेंगे मौत की ऊंचाई
Mission Impossible: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ के लिए सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से टॉम क्रूज ने एक बार फिर एथन हंट के किरदार में कम बैक किया है। वहीं फिल्म का पहला रिव्यू आउट हो चुका है। फिल्म का एंड काफी एक्साइटिंग बताया जा रहा है। टॉम क्रूज उनकी इस फिल्म के एक खास स्टंट ने तो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। टॉम क्रूज ने हाल ही में ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 10,000 फीट की ऊंचाई से हवाई जहाज से कूदने की तैयारी करते दिखे। यह स्टंट इतना खतरनाक था कि इसे देखकर फैंस दंग रह गए। वीडियो में टॉम ने बताया कि इस स्टंट के लिए उन्होंने महीनों तक ट्रेनिंग की।
Every choice, every mission, has all led to this. #MissionImpossible – The Final Reckoning. May 23, 2025. pic.twitter.com/sFDFCh5DQc
— Mission: Impossible (@MissionFilm) April 7, 2025
टॉम क्रूज बिना किसी डबल या सीजीआई के यह स्टंट खुद कर रहे हैं, जो उनकी हिम्मत को दर्शाता है। इस सीन को दक्षिण अफ्रीका के ब्लाइड रिवर कैन्यन में शूट किया गया, जहां उन्होंने 1930 के दशक के बाइप्लेन के पंख पर लटककर स्टंट किया।
MISSION: IMPOSSIBLE – THE FINAL RECKONING is the crowning achievement of @TomCruise’s career. The action is BIG, HEART-POUNDING and CINEMATIC! McQ’s writing and directing is both awe-inspiring and INCREDIBLY EMOTIONAL, reminding you why you love this character and franchise.… pic.twitter.com/4kQv2TupHa
— One Take 🎬 (@OneTakeNews) May 13, 2025
17 मई 2025 को रिलीज होने वाली है फिल्म
टॉम क्रूज हमेशा से अपने स्टंट्स खुद करने के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने साबित किया कि वह एक्शन के मामले में बेमिसाल हैं। वीडियो में वह अपनी टीम के साथ स्टंट की प्लानिंग और सेफ्टी पर चर्चा करते दिखे। यह फिल्म 17 मई 2025 को रिलीज होने वाली है, और फैंस को इसके एक्शन सीन्स का बेसब्री से इंतजार है।
पंकज शर्मा
