-
Advertisement
Festive Season : टमाटर महंगा सेब सस्ता,लहसुन आया थोड़ा नीचे
Tomato Is Expensive Apple Is Cheaper : फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है,नवरात्रि चल रहे हैं,ऐसे में लाजमी है सब्जियों के भाव उपर जाएंगे। ऐसा हुआ भी है, टमाटर (Tomato Is Expensive) ने नाक में दम दे रखा है। टमाटर के भाव आसमान को छू रहे हैं। हालत ये है कि बाजार में टमाटर के मुकाबले सेब (Apple) सस्ता मिल रहा है। इस सबके चलते आमजन के किचन का बजट ही गड़बड़ा गया है। जिससे हर कोई परेशान है।
प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए प्रति किलो
मंडियों में इस वक्त टमाटर के थोक भाव 70 से 80 रुपए के बीच में बैठ रहे हैं। जबकि खुदरा मंडी में टमाटर का दाम 110 रुपए पार कर गया है। जबकि सेब इसके मुकाबले में 40 से लेकर 80 रुपए किलो बिक रहा है। हालांकि,नवरात्रि के चलते इन दिनों सब्जी मंडी (Subzi Mandi) में लहसुन की कीमत घट गई है। पहले लहसुन (Garlic) की कीमत थोक मंडी में 300 रुपए प्रति किलो थी,जो अब घटकर 200 रुपए प्रति किलो हो गई है। हालांकि,नवरात्रि (Navratri) में भी प्याज की कीमत कम नहीं हुई है। खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए प्रति किलो बैठ रही है।
-पंकज शर्मा