-
Advertisement
उत्तराखंड में 250 रुपये तक पहुंचा टमाटर, चेन्नई में 60 रु. किलो
देहरादून। गृहिणियों के किचन का बजट लगातार बिगड़ रहा है। देश में टमाटर के दाम (Tomato Price ) अब 200 रुपए भी पार कर चुके हैं। उत्तराखंड राज्य के गंगोत्री धाम में टमाटर 250 रुपये प्रति किलोग और उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi District) में 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने लगा है।एक सब्ज़ी विक्रेता का कहना है कि समूचे इलाके में टमाटर अचानक ही महंगे होते चले गए हैं।
उत्तराकाशी (Uttarakhand Uttarkashi) में टमाटर की बढ़ती कीमतों का खामियाज़ा आम उपभोक्ता भुगत रहे हैं। अब तो लोग टमाटर खरीदने को तैयार ही नहीं हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री में टमाटर 200 से 250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहे हैं।” बहुत-से लोग सब्ज़ियों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के लिए प्रमुख टमाटर-उत्पादक क्षेत्रों में मौजूद गर्मी के साथ-साथ भारी बारिश (Excessive Rain) को भी ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं, जिसके चलते आपूर्ति श्रृंखला (Supply Chain) बाधित हुई है।
चेन्नई में टमाटर 130 रुपये प्रति किलो
तमिलनाडु सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राजधानी चेन्नई (Chennai) में राशन की दुकानों पर 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। वहां टमाटर के बाजार भाव 130 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। कर्नाटक में भी हालिया दिनों में टमाटर की कीमतें आसमान को छू गई हैं। राजधानी बेंगलुरू में टमाटर की कीमतें 101 से 121 रुपये प्रति किलोग्राम तक चल रही हैं।
🚨Mcdonalds,Delhi put up this notice!
Even Mcdonalds cannot afford tomatoes now!😂😂 pic.twitter.com/cn1LkoQruf
— Aditya Shah (@AdityaD_Shah) July 7, 2023
मैकडॉनल्ड्स में टमाटर गायब
मैकडॉनल्ड्स (McDonalds) के बर्गर या दूसरे आइटम्स में अब आपको टमाटर नहीं मिलेगा। कंपनी की ओर से टमाटर की कीमतों में उछाल की वजह से यह फैसला लिया गया है। कंपनी ने कहा कि टमाटर की खराब क्वालिटी के कारण हम अपने आइटम्स में टमाटर देने में सक्षम नहीं हैं। सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार आदित्य साहा ने ट्वीट कर दावा किया कि दिल्ली में मैकडॉनल्ड्स ने एक नोटिस लगाया है जिसमें कहा गया है कि अब हम टमाटर नहीं खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े:बारिश ने टमाटर को किया लाल, हिमाचल में 70 रुपए किलो, हिम सोना की बढ़ी मांग