-
Advertisement
फतेहपुर उपचुनाव: BJP प्रत्याशी को अब चुनाव समिति के पाले में गेंद
रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। एक तरफ जहां कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का कहर थमने लगा तो दूसरी ओर फतेहपुर (Fatehpur) में उपचुनाव (By Election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बुधवार से फतेहपुर चुनाव का जिम्मा संभाले वित्त आयोग के चेयरमैन व फतेहपुर चुनाव कोर्डिनेटर सतपाल सत्ती (Satpal Satti) व बीजेपी के महामंत्री त्रिलोक कपूर फतेहपुर विश्राम गृह में डेरा डाले हुए हैं। विश्राम गृह में पहुंचकर उन्होंने अलग-अलग कार्यकारिणी संगठनों से मुलाकात की व कार्यकर्ताओं की नब्ज टिटोली।
यह भी पढ़ें: Breaking : हिमाचल में तीन उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने लगाए ऑब्जर्वर, देखो कैसे बनाए समीकरण
वहीं, बीजेपी (BJP) समर्थित जिला परिषद सदस्यों प्रधानों व बीडीसी सदस्यों सहित अन्य कार्यकर्ताओं से मिल कर बीजेपी उम्मीदवार पर सुझाव मांगे। इसमें लोगों ने प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष कृपाल परमार के नाम पर मुहर लगाई है। सतपाल सत्ती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने कार्यकर्ताओं की फीडबैक ले ली है, जिसे चुनाव समिति के समक्ष पेश किया जाएगा व अंतिम निर्णय चुनाव समिति द्वारा लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Breaking: इंदु गोस्वामी बनी बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री
सत्ती ने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी परिवारवाद की पार्टी है, जिसका उदाहरण पूरे देश में देखने को मिलता है और इसका ताजा उदाहरण लोगों को फतेहपुर में देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि परिवारवाद ही कांग्रेस के पतन का कारण बन हुआ है। उपचुनाव में फतेहपुर के साथ-साथ जुब्बल कोटखाई व संसदीय सीट मंडी भी बीजेपी फतेह करेगी। कुल्लू प्रकरण में उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता कभी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले पर उचित कदम उठाया है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओपी चौधरी, संगठनात्मक जिला नूरपूर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी बलदेव ठाकुर मौजूद थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…