-
Advertisement
BAN vs AFG: धर्मशाला में जिसने टॉस जीता, उसके जीतने की संभावना ज्यादा
धर्मशाला। यहां के HPCA स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI WC 2023) का तीसरा मैच शनिवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh Vs Afghanistan) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा और दोनों ही देश वर्ल्ड कप में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगे। लेकिन बल्लेबाजों के लिए अनुकूल (Batting Pitch) धर्मशाला की पिच पर मैच के नतीजे पर टॉस का ज्यादा असर रहता है। अब तक यहां खेले गए 4 वनडे में 3 बार टॉस (Toss) जीतने वाली टीम को जीत मिली है, इसलिए कहा जा सकता है इस मैदान पर जिसने टॉस जीता, उसके जीतने की संभावना ज्यादा होगी।
अब तक धर्मशाला (Dharamshala) में सिर्फ 4 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम 1 और दूसरी बैटिंग करने वाली टीम 3 मुकाबले जीती है। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी चुनती है, क्योंकि दूसरी पारी में स्कोर का पीछा करना ज्यादा आसान हो जाता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 215 तो दूसरी पारी का 202 है। पिछले 3 वनडे मैच इस मैदान पर लो स्कोरिंग (Low Scoring) रहे हैं। यहां पर स्पिनर्स को पिच से खास मदद नहीं मिलती है।
बारिश का कोई चांस नहीं
धर्मशाला में शनिवार को मौसम साफ रहने वाला है। बारिश के कोई आसार (No Possibility of Rain) नहीं है। अधिकतम तापमान 7 अक्टूबर को धर्मशाला में 30 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होगा। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक बारिश की संभावना सिर्फ 10 प्रतिशत है। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं ह्यूमिडिटी (Humidity) 56 प्रतिशत तक हो सकती है।
दोनों टीमों का स्क्वाड:
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।