-
Advertisement
#Himachal में Corona का कुल आंकड़ा 18306, 2505 एक्टिव केस- 15516 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में कोरोना (Corona) का कुल आंकड़ा 18306 पहुंच गया है। अभी 2505 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 15516 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 255 है। हिमाचल में आज अब तक तीन ही कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, 142 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। शिमला (Shimla) में दो और सिरमौर में एक मामला आया है। शिमला के 40, सिरमौर के 26, सोलन (Solan) के 23, बिलासपुर के 16, ऊना के 14, चंबा (Chamba) के 11, कांगड़ा के 8 व लाहुल स्पीति के चार कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। दोपहर के बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोई कोरोना डेथ रिकॉर्ड नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: बिहार में मंत्री Kapil Dev Kamat की कोरोना से मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
किस जिला में कितने कुल मामले और कितने एक्टिव केस
सोलन जिला में सबसे अधिक 3398 कुल मामले हैं। वहीं, मंडी जिला में सबसे अधिक 448 एक्टिव केस हैं। मंडी जिला में कुल मामले 2238 हैं। सोलन में एक्टिव केस 313 हैं। कांगड़ा (Kangra) में 2721 कुल मामले हैं और 293 एक्टिव केस हैं। सिरमौर में 2069 कुल मामले, 152 एक्टिव केस, शिमला में 1847 कुल मामले, 395 एक्टिव केस, ऊना में 1445 कुल मामले, 130 एक्टिव केस, बिलासपुर (Bilaspur) में 1077 कुल मामले, 156 एक्टिव केस, चंबा में 1007 कुल मामले, 76 एक्टिव केस, हमीरपुर में 1065 कुल मामले, 145 एक्टिव केस, कुल्लू में 958 कुल मामले, 288 एक्टिव केस, लाहुल स्पीति में 269 कुल मामले, 93 एक्टिव केस व किन्नौर में 212 कुल मामले और 16 एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़ें: #Corona Update:हिमाचल में आज 295 मामले और 159 रिकवर- पांच की गई जान
अब तक हुई कोरोना मृत्यु और ठीक होने वालों का आंकड़ा
कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 56 की जान गई है। सबसे कम लाहुल स्पीति में एक की मृत्यु हुई है। शिमला में 54, सोलन में 35, कुल्लू में 18, सिरमौर में 16, ऊना में 15, चंबा में 12, हमीरपुर (Hamirpur) में 9, बिलासपुर में पांच व किन्नौर में चार की जान गई है। सोलन के 3040, कांगड़ा के 2372, सिरमौर के 1901, बिलासपुर के 916, चंबा के 910, हमीरपुर के 911, किन्नौर के 192, कुल्लू के 650, लाहुल स्पीति के 175, मंडी के 1760, शिमला के 1385, सिरमौर के 1901 व ऊना के 1300 पॉजिटिव कोरोना से जंग जीते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…