-
Advertisement
निजी Volvo सड़क पर लेटाई, टैक्स चोरी के चक्कर में रातभर RTO ने कसा शिंकजा, देखें तस्वीरें
ऊना। बिना टैक्स व अन्य नियमों की अवेहलना करने वाले बस ऑपरेटरों तथा अन्य मालवाहक गाड़ियों पर परिवहन विभाग ऊना (Transport Department Una) ने शिकंजा कसा है। मंगलवार रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक चलाए गए विभाग के विशेष अभियान के तहत टैक्स चोरी (Violated Tax Evasion) तथा अन्य नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से कुल 2.69 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए।
आरटीओ (RTO) ऊना रमेश चंद कटोच (Ramesh Chand Katoch) ने बताया कि विभाग की चार टीमों ने बीती रात संतोषगढ़, मैहतपुर, अंब, बसाल व नंगड़ा में नाके लगाकर गाड़ियों की जांच की। रमेश चंद कटोच ने बताया कि इस अभियान के दौरान वॉल्वो व एसी बसों (AC Buses) के साथ-साथ मालवाहक वाहनों की भी चैकिंग की गई।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंगः Volvo बस में सफर करने की कर लो तैयारी, Himachal आज जारी करेगा SOP
ओवरलोडिंग तथा अन्य नियमों की अवेहलना पर 17 मालवाहक गाड़ियों के चालान किए गए व उनसे 82 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं, लग्जरी बसों के साथ-साथ अन्य कॉन्ट्रेक्ट कैरिज गाड़ियों के भी 17 चालान किए गए तथा उनसे 1,87,900 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस तरह विभाग ने कुल 2,69,900 रुपए का जुर्माना वसूला है। इस अभियान में एआरटीओ राजेश कौशल व सचिंद्र के साथ-साथ एचआरटीसी (HRTC) व पुलिस के कर्मचारी भी शामिल हुए। कटोच ने कहा कि विभाग का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। याद रहे कि हिमाचल से रोजाना दिल्ली रूट (Delhi Routes from Himachal) पर निजी वोल्वो (Volvo) बसें संचालित होती हैं। इन्हें टैक्स चोरी के चक्कर में कई मर्तबा पहले भी पकड़ा जा चुका है। बावजूद इसके निजी बस ऑपरेटर निरंतर दिल्ली रूट पर इन बसों का संचालन करते आ रहे हैं।