-
Advertisement
पर्यटकों के बिन डलहौजी हुआ सूना, कारोबारी परेशान- बोले; रोजी-रोटी कमाना हुआ मुश्किल
चंबा/सुभाष महाजन। हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी (Dalhousie) में इस साल दिवाली का सीजन नहीं लगा और ना मात्र ही पर्यटक (Tourist) डलहौजी घूमने आए, जिससे यहां के कारोबारी (Businessman) परेशान हैं। कारोबारियों का कहना है कि अब तो रोजी-रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के 2 साल बाद भी डलहौजी में अभी तक होटल व्यवसाय पटरी पर नहीं लौटा है, जैसा कोरोना वायरस से पहले हुआ करता था। इस साल की बात करें तो अप्रैल और मई महीना बिल्कुल डाउन गया जून में लगभग 70% पर्यटक ही डलहौजी आए।
हिमाचल आपदा के कारण पर्यटक नहीं आया
जुलाई महीने में हिमाचल में आई बाढ़ और प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) की वजह से पर्यटक अगस्त सितंबर और अक्टूबर महीने में ना के बराबर ही आया और हिमाचल में आई इस प्राकृतिक त्रासदी की वजह से पर्यटकों ने उत्तराखंड और कश्मीर जाना बेहतर समझा।
यह भी पढ़े:दिवाली पर लोगों ने की खूब खरीदारी, कारोबारियों के चेहरे खिले
क्रिसमस और नए साल के सीजन का इंतजार
अब नवंबर महीने में डलहौजी के होटल व्यवसायी वर्ग (Hoteliers) और अन्य लोगों को यह उम्मीद थी की दिवाली और दुर्गा पूजा का सीजन लगेगा, परंतु पर्यटकों के ना आने के कारण यह सीजन भी नहीं लगा। अब यहां के व्यवसायी वर्ग को आने वाले क्रिसमस और नए साल के सीजन का इंतजार है ताकि उन सब की रोजी-रोटी चल सके। अगर, हिमाचल सरकार (Himachal Govt.) ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब यहां पर पर्यटक आने बंद हो जाएंगे और डलहौजी पर्यटन की दृष्टि से खत्म हो जाएगा।