-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः सिरमौर में खाई में गिरी पर्यटकों की कार, चार थे सवार
नाहन। जिला सिरमौर के हरिपुरधार के समीप पर्यटकों की एक कार गहरी खाई में गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं। हादसा ददाहू-संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर डूम का बाग के समीप पेश आया। घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी संगड़ाह में किया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कालेज नाहन रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें:शिमला में शादी से लौट रहे युवक की कार लुढ़की, मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार दिल्ली, हरियाणा और यूपी के चार पर्यटक सेलेरियो कार ( डीएल9-सीएआर-8530 ) हरिपुरधार के समीप गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण राहत व बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने गहरी खाई से घायलों को निकालकर सड़क तक पहुंचाया। जहां से उन्हें हरिपुरधार सीएचसी ले जाया गया, लेकिन डाक्टर न होने से उन्हें संगड़ाह अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां से उन्हें मेडिकल कालेज नाहन रेफर कर दिया है। उधर, संगड़ाह पुलिस हादसे की जांच कर रही है। घायलों में एक दिल्ली से, दो हरियाणा से और एक यूपी से बताया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page