-
Advertisement
पास लेने के चक्कर में चंडीगढ़ मनाली एनएच पर स्थानीय चालक के साथ उलझे पर्यटक
मंडी/सुंदरनगर। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे– 21 पर देर रात पास लेने के चक्कर में हरियाणा के पर्यटक मंडी जिला के सुंदरनगर के तहत आने वाले हराबाग में स्थानीय वाहन चालक के साथ उलझ गए। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया और पर्यटकों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।
डीएसपी बोले- हाईवे पर रात्रि के समय गश्त बढ़ाई जाएगी
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात हरियाणा के पर्यटक मनाली से चंडीगढ़ की ओर वापस जा रहे थे, जैसे ही पर्यटक हराबाग के समीप पहुंचे तो पास लेने के चक्कर में स्थानीय वाहन चालक के साथ उलझ गए। जैसे ही घटनाक्रम का पता स्थानीय लोगों को लगा तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया। लेकिन घटनाक्रम के दौरान हाइवे के दोनों ओर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। बीच-बचाव करने के उपरांत स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने सुंदरनगर पुलिस ने मांग की है कि हाईवे पर रात्रि के समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि पर्यटक शांत प्रदेश का माहौल खराब ना कर सके। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले में जांच की जा रही है हाईवे पर रात्रि के समय गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का स्वागत है लेकिन इस तरह की किसी भी घटना को पर्यटक अंजाम न दे और नियमों के तहत वाहन चलाएं।
यह भी पढ़े:ऊना में दो गुटों के बीच खूनी संघर्षः तलवारें चली, दो युवक लहूलुहान
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group