-
Advertisement

हिमाचल में पंजाबियों का हुड़दंग: कुल्लू में तलवार से व्यक्ति पर हमला ,ऊना में जवान की पिटाई
Punjab tourists Ruckus:कुल्लू/ ऊना। हिमाचल में पंजाब से आने वालों की गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे हैं। कुल्लू के जरी , रायसन, मणिकर्ण और ऊना में इन लोगों के हुड़दंग (Punjab tourists Ruckus)देखने को मिले। कुल्लू के जरी में पंजाब से बाइक पर आए युवकों ने तलवार से हमला कर स्थानीय व्यक्ति को घायल किए जाने की सूचना है। साथ ही रायसन में पंजाबी सैलानियों और स्थायीन युवकों में धक्का मुक्की का वीडियो सामने आया है। इसके अलावा, कुल्लू में पुलिस बैरियर पर कुछ युवकों ने पंजाब से आ रहे टूरिस्ट की बाइकों पर खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाला के झंडे उतरवाए। ये श्रद्धालु बिना हेलमेट और नंबर प्लेट के बाइकों पर आवाजाही कर रहे हैं और पुलिस ( Police) कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
होशियारपुर और अंब की ओर फरार हुए
ऊना शहर में यातायात व्यवस्था संभाल रहे एक होमगार्ड जवान (Home Guard Jawan)के साथ बाइक पर सवार हो कर श्रद्धालुओं द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में होमगार्ड जवान को हल्की चोटें आई हैं। हमले के बाद 8 से 10 बाइक पर सवार श्रद्धालु होशियारपुर और अंब की ओर फरार हो गए। इस लेकर होमगार्ड जवान ने ऊना पुलिस चौकी( Una police) में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है
राहुल कुमार