-
Advertisement
पंजाब के पर्यटकों ने मंडी में दो युवकों पर किया तलवार से हमला, काट दी अंगुली
मंडी। हिमाचल में बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों में कुछ लोग प्रदेश के शांत माहौल को खराब कर रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला मंडी शहर में सामने आया है। यहां बीती रात कुछ पर्यटकों ने जमकर हुड़दंग मचाते हुए जमकर उत्पात मचाया। इन पर्यटकों (Tourist) ने ना सिर्फ लोगों को परेशान किया, बल्कि तलवार से जानलेवा हमला (Attack) करके एक युवक की अंगुली ही काट दी। वारदात बीती रात करीब साढ़े 12 बजे शहर के रोटरी चौक की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: शराब पीकर आधी रात को मचा रहे थे हुडदंग, एसपी ने लिया संज्ञान; दिए ये आदेश
मिली जानकारी के अनुसार यहां पर शहर के भगवाहन मुहल्ला निवासी अनिल शर्मा और हितेश वैद्य खड़े हुए थे। इतने में पंजाब (Punjab) नंबर की एक फार्चुनर कार आई और उसमें से कुछ लोग हाथों में डंडे और तलवार लेकर सड़क पर उतरे और हुड़दंग मचाने लग गए। इन दोनों युवाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक व्यक्ति ने इन पर तलवार से हमला (Attack with Sword) कर दिया। तलवार के हमले से अपना बचाव करने के लिए हाथ आगे किया तो तलवार से उसकी अंगुली कट गई। वहीं, दूसरा युवक भी इस हमले में घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: शिमला में Police से उलझे हरियाणा के पर्यटक, थप्पड़ से मिला जवाब
वारदात को अंजाम देने के बाद फार्चुनर कार पर आए सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जोनल हास्पिटल मंडी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल अनिल शर्मा को चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। वहीं, दूसरे युवक को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सीटी चौकी मंडी की टीम ने रात को मौके पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया और आईपीसी की धारा 307, 326 और 34 के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group