-
Advertisement
हिमाचल: खड्ड में नहाने उतरे दिल्ली के पर्यटक जलस्तर बढ़ने से बीचोंबीच फंसे, किए रेस्क्यू
कांगड़ा। हिमाचल के पहाड़ों पर अचानक बारिश होने से नदी नालों का जलस्तर अचानक से बढ़ जाता है। लेकिन हिमाचल (Himachal) घूमने आने वाले बाहरी राज्यों के लोग इस बात को समझ नहीं पाते हैं और मुसीबत में फंस जाते हैं। ऐसा ही कुछ शनिवार को कांगड़ा जिला में हुआ। खड्ड में नहाने उतरे दिल्ली के पर्यटक (Tourist) अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गए। हादसा कांगड़ा (Kangra) जिला के नगरोटा बगवां में बनेर खड्ड (baner ravine) में हुआ। यहां दिल्ली के चार सैलानी अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण खड्ड के बीच बने एक टापू पर फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: गोविंदसागर में डूबा युवक, बाइक हादसे में एक की गई जान, दो ने लगा लिया फंदा
बताया जा रहा है कि यह चारों युवक घूमने के लिए हिमाचल आए हुए थे। शनिवार शाम के समय यह युवक नगरोटा-बलधर रोड से गुजरने वाली बनेर खड्ड में चले गए और खड्ड में नहाने उतरे। इसी बीच पहाड़ों पर हो रही बारिश (Rain) के चलते खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया और यह सभी खड्ड के बीच बने टापूनुमा स्थान पर फंस कर रह गए। जिसकी सूचना कबाड़ी पंचायत प्रधान ने एसडीएम शशिपाल नेगी को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड के प्रयासों से लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद चारों युवकों को बाहर निकाला गया। चारों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं, जिनमें शिवम भारद्वाज, जय पुत्र रवि दत्त, जतिन आर्य पुत्र राजव्रत आर्य व हेमंत पुत्र इंद्रजीत शामिल हैं। सभी युवक सुरक्षित हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group