-
Advertisement
हिमाचल में क्रिसमस से पहले पर्यटकों का सैलाब, वीकेंड पर 3400 वाहनों ने मारी शिमला में एंट्री
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर पर्यटन कारोबार (Tourism Business) रफ्तार पकड़ने लगा है। हिल्सक्वीन शिमला (Shimla) सहित प्रदेश के पर्यटन स्थल क्रिसमस से पहले ही सैलानियों से पैक होने लगे हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर पर सैलानियों की संख्या में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है। राजधानी शिमला की बात करें तो इस वीकेंड भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं। शहर के होटलों (Hotel) के कमरे लगभग 70 से 80 फीसदी बुक हो चुके हैं। पर्यटक क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए एडवांस में होटलों में बुकिंग करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:पर्यटकों के लिए सजने लगा शिमला, 8 तक पार्किंग-होटल फुल
बाहरी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटकों के हिमाचल आने से होटल कारोबारियों के चेहरे पर भी रौनक आ गई है। एचपीटीडीसी (HPTDC) और प्राइवेट होटल जश्न के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। लगभग सभी तरह के इंतजाम होटल कारोबारियों ने कर दिए हैं। फेस्टिवल सीजन के लिए शहर के निजी होटलों और पर्यटन विकास निगम (Tourism Development Corporation) ने खास पैकेज जारी किए हैं। क्रिसमस से एक हफ्ते पहले ही शिमला सैलानियों से गुलजार हो गया है।
एक दिन में 3700 गाड़ियों की एंट्री
इस वीकेंड की बात करें तो बीते रोज और आज यानी रविवार को भी शिमला में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। राजधानी शिमला के लिए वीकेंड पर शोघी बाइपास से 3700 गाड़ियों की एंट्री हो चुकी है। वीकेंड (Weekend) पर भारी संख्या में सैलानियों ने शिमला का रुख किया। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं। शनिवार के बाद रविवार को भी शिमला में सैलानियों की आवाजाही जारी रही। टूरिस्ट (Tourists) बर्फबारी (Snowfall) की आस में शिमला और मनाली का रुख कर रहे हैं। हिमाचल में नवंबर महीने तक 1 करोड़ 40 लाख टूरिस्ट आ चुके हैं। 31 दिसंबर तक यह आंकड़ा दोगुना होने की उम्मीद है। देर शाम तक पर्यटक वाहन शिमला पहुंचते रहे। कार्ट रोड स्थित बहुमंजिला पार्किंग के अधिकतर फ्लोर रविवार को पैक रहे। कार्ट रोड को मालरोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर भी पूरे दिन सैलानियों की भीड़ लगी रही।
क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हो रही एडवांस बुकिंग
पर्यटक हिमाचल में क्रिसमस और न्यू ईयर (Christmas and New Year Celebration) का जश्न मनाने के लिए एडवांस में होटलों के कमरे बुक कर रहे हैं। राजधानी शिमला के अलावा आसपास के पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, नालदेहरा के होटलों में भी कमरों की एडवांस बुकिंग चल रही है। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटलों ने स्पेशल पैकेज जारी (Special Packages in Hotels) किए हैं। पर्यटकों को लुभाने के लिए नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। कई होटलों में ठहरने वालों को मुफ्त वेलकम ड्रिंक, ब्रेकफास्ट, साइट सीन, क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के ऑफर दिए जा रहे हैं। कुछ होटल 3 दिन ठहरने पर चौथे दिन मुफ्त ठहरने का भी ऑफर दे रहे हैं।
वीकेंड पर आ रहे क्रिसमस और न्यू ईयर, पुलिस और प्रशासन तैयार
बता दें कि इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर वीकेंड पर आ रहे हैं। ऐसे में अनुमान है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर राजधानी शिमला पर्यटकों (Tourists) से पूरी तरह से पैक होने वाली है। ऐसे में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही और ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) संभालने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। शोघी से लेकर कुफरी तक 100 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।
नए साल पर होंगे रंगारंग कार्यक्रम
एचपीटीडीसी (HPTDC) के जनरल मैनेजर अशनी सोनी ने बताया कि न्यू इयर पर होटलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगेए जिसमें डाइन एंड डांस, कपल्स डांस, बेबी डांस कराया जाएगा। न्यू ईयर केक काटने के अलावा म्यूजिक का इंतजाम होगा। टूरिस्टों को लुभाने के लिए होटलों को सजाकर तैयार कर लिया है। वहीं जीएम का कहना है कि इस बार कारोबार अच्छा होने की पूरी उम्मीद है। कोरोना महामारी के नुकसान की भरपाई होना तो मुश्किल है, लेकिन जिस हिसाब से टूरिस्ट बुकिंग करा रहे हैं, कारोबार पटरी पर आता दिख रहा है।