-
Advertisement
कांगड़ा के 32 मील में फोरलेन कार्य से लगा लंबा जाम, बारिश से सड़क पर हुई फिसलन
शाहपुर। पठानकोट-मंडी एनएच (Pathankot Mandi NH) पर कांगड़ा जिला के 32 मील के पास चल रहे फोरलेन कार्य ने लोगों की मुसिबतों को बढ़ा दिया है। यहीं नहीं फोरलेन कार्य (Forelane Work) के चलते यहां लंबा जाम (Traffic Jam) लग रहा है। सोमवार को बीती रात से हो रही बारिश से 32 मील के पास सड़क कीचड़ में बदल गई। जिसके चलते इस सड़क पर फिसलन बढ़ गई। इसी फिसलन में एक गाड़ी बीच सड़क पलट गई (Car Overturned)। गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई, लेकिन सड़क पर हुई फिसलन से 32 मील के आसपास करीब दो किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।
यह भी पढ़ें- वन विभाग ने मजदूरों को पौधारोपण के लिए नहीं दिए चार लाख साठ हजार रुपए
सड़क पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। एक किलोमीटर के सफर के लिए वाहन चालकों को एक घंटे से ज्यादा का समय लगा। इस दौरान प्रतिदिन आने जाने वाले स्कूली बच्चों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर 32 मील (32 Miles) से आगे फोरलेन का कार्य जोरों से चल रहा है। जिससे पूरी सड़क मिट्टी से भरी हुई है। ऐसे में जब यहां बारिश (Rain) होती है तो यह सड़क का रूप धारण कर लेती है और सड़क पर फिसलन बढ़ जाती है। इसी फिसलन से कई बार वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं। यहां जाम में फंसे लोगों ने कंपनी से आग्रह किया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए।