-
Advertisement
Una: नाके पर खड़ा ट्रैफिक पुलिस कर्मी Car की टक्कर से घायल
ऊना। हिमाचल (Himachal) के जिला ऊना (Una) के पुलिस थाना अंब के तहत नंदपुर में नाके पर खड़ा एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी कार की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल का सिविल अस्पताल अंब (Civil Hospital Amb) में लाया गया, जहां क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ट्रैफिक पुलिस की एक टीम अंब-ऊना हाईवे पर पड़ते नंदपुर में नाका लगाकर वाहनों की जांच के लिए खड़ी थी। इस दौरान अंब की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार उक्त पुलिस कर्मी ने रोकने का इशारा किया।
यह भी पढ़ें: #Himachal: खड्ड में गिरी Car, सहायता ना मिलने पर BJP कार्यकर्ता ने तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि पुलिस (Police) को देखकर कार चालक घबरा गया, जिस कारण अनियंत्रित हुई कार (Car) की टक्कर लगने से पुलिस कर्मी घायल हो गया। उधर, हादसे की सूचना पाकर सिविल अस्पताल अंब में पहुंचे। थाना प्रभारी अंब रमन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने चालक को कार सहित मौके पर ही दबोच लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।