-
Advertisement
चंबा में दर्दनाक हादसा, टिप्पर ने कुचला राहगीर; मौके पर मौत
सुभाष महाजन/चंबा-साहो मार्ग पर फुलनुटाला के पास एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) पेश आया है। यहां एक चालक ने टिप्पर को बैक करते समय एक राहगीर (Pedestrian) को कुचल दिया है। जिससे राहगीर की मौके पर मौत (Death) हो गई है। पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
फुलनुटाला के पास हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, जोगिंद्र कुमार (55) पुत्र संतो राम निवासी सुंगल रोजाना की तरह बुधवार को भी मेहनत-मजदूरी के लिए घर से चंबा की तरफ आ रहा था। जब फुलनुटाला के पास पहुंचा तो टिप्पर (Tipper) की चपेट में आ गया। चालक टिप्पर को बैक कर रहा था कि इस दौरान जोगिंद्र कुमार वाहन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा टिप्पर चालक की लापरवाही के कारण हुआ है।
परिजनों को सौंपा शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद चंबा पुलिस (Chamba Police) ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा चश्मदीद लोगों के बयान दर्ज किए। इसके बाद शव को मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ASP चंबा विनोद कुमार ने बताया कि टिप्पर को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।