-
Advertisement
केके मेनन की ‘गन, गोली और ईमानदारी’ पर केंद्रित ‘बंबई मेरी जान’ का ट्रेलर रिलीज
मुंबई। आज से 40 साल पहले की मुंबई में अंडरवर्ल्ड (Underworld domination in Mumbai) के दबदबे पर आधारित एक और वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ (Bambai Meri Jan) के नाम से रिलीज होने जा रही है। सोमवार को इसका ट्रेलर जारी किया गया है। केके मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा जैसे दिग्गजों से सजी यह सीरीज एक ईमानदार पुलिस वाले और अंडरवर्ल्ड का रास्ता अपना चुके उसके बेटे की कहानी है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में ‘गन, गोली और ईमानदारी’ की बात कही गई है।
एक्सेल एंटरटनेमेंट की इस सीरीज की कहानी को फिक्शन क्राइम थ्रिलर (Crime Thriller) बताया गया है, लेकिन कहीं न कहीं यह दाऊद इब्राहिम से प्रेरित भी नजर आती है। ‘बंबई मेरी की कहानी लेखक-पत्रकार एस हुसैन जैदी ने लिखी है। जैदी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने मुंबई के अंडरवर्ल्ड को करीब से न सिर्फ देखा है, बल्कि समझा और जाना भी है। लीड रोल में पुलिस वाले की भूमिका में केके मेनन (Kay Kay Menon) हैं। उनके बेटे के रूप में गैंगस्टर से डॉन बनने वाले रोल में Avinash Tiwari हैं। कृतिका कामरा के साथ ही शो में निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर भी हैं।
ट्रेलर देखकर याद आएगा दाऊद इब्राहिम
ट्रेलर में दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) याद आएगा, क्योंकि वह भी एक पुलिसवाले का बेटा था। साल 1970 के दशक की काल्पनिक बंबई की गलियों में सीरीज का प्लॉट सेट किया गया है। पुलिसवाले बाप का बेटा गरीबी से बाहर निकलने के लिए अपराध का रास्ता चुनता है। जबकि उसका बाप ईमानदारी को चुनता है। ट्रेलर में दो डायलॉग्स गौर करने वाले हैं, जहां केके मेनन का किरदार कहता है कि ‘मैं ईमानदार था, लेकिन दारा भूखा था।’ ‘ये जहन्नुम की आग है जो सबको जलाकर राख कर देगी।’ ‘बंबई मेरी जान’ 10-एपिसोड की सीरीज है, जिसका प्रीमियर 14 सितंबर से ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime) पर हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में किया जाएगा। इसके अलावा यह सीरीज विदेशी दर्शकों के लिए फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, जापानी, पोलिश, लैटिन स्पेनिश, कैस्टिलियन स्पेनिश, अरबी और तुर्की, भाषाओं में भी उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़े:‘फ्री में प्यार बांटता हूं, टिकट के लगेंगे पैसे’; शाहरुख ने फैंस को दिया जवाब