-
Advertisement
हिमाचल: अनियंत्रित होकर ट्राला शोरूम में घुसा, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त, वीडियो सीसीटीवी में कैद
ऊना। हिमाचल (Himachal) के ऊना जिले के झलेड़ा में एक गाड़ियों के शोरूम में टाटा 207 ट्राला अनियंत्रित होकर घुस गया। गनीमत यह रही की हादसे में कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया। जबकि, शोरूम (Showroom) के बाहर खड़ी तीन गाड़ियां और शोरूम क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे का पूरा वीडियो सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया है। मामले के सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दर्दनाक हादसे में पहला करवाचौथ मनाने से पहले उजड़ा महिला का सुहाग
मिली जानकारी के अनुसार, ऊना-अंब हाइवे पर झलेड़ा में स्थित एक गाड़ियों के शोरूम में उस वक्त बड़ा हादसा पेश आया, जब अंब से ऊना की ओर आ रहा एक टाटा 207 ट्राला अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर शोरूम के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मारकर शोरूम में जा घुसा। गाड़ी में टक्कर होने से अनियंत्रित ट्राला वहीं रूक गया, लेकिन तब तक तीन गाड़ियां और शोरूम के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे।
पूरा घटनाक्रम गाड़ियों के शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गया। सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है जब यह ट्राला अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में गया उस समय सड़क पर कई वाहन दौड़ रहे थे। लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। हालाँकि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…