-
Advertisement
हिमाचल में 8 HPPS अधिकारियों के ट्रांसफर, 5 को तैनाती – किसे कहां भेजा , यहां देखें
HPPS Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज पहली अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPPS) के 13 अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग (Transfer and Posting) के आदेश जारी किए गए। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इस संबंध में अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है।
एसपी (वेलफेयर) पुलिस मुख्यालय शिमला विनोद कुमार को असिस्टेंट इंसपेक्टर जनरल ( AIG) ट्रैफिक, टूरिस्ट एंड रेलवे शिमला की जिम्मेदारी सौंपी है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे एसपी सुशील कुमार को एसपी जेल शिमला (SP Jail Shimla) लगाया गया है। पंकज शर्मा को एसपी (वेल्फेयर) पुलिस मुख्यालय, सुरेश कुमार को कमांडेंट प्रथम बटालियन होमगार्ड किन्नौर, सोम दत्त को एएसपी तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह, अमर सिंह को डीएसपी प्रथम हिमाचल प्रदेश सशस्त्र पुलिस बटालियन जुन्गा, शक्ति सिंह को डीएसपी (लीव रिजर्व) शिमला लगाया गया।
अजय कुमार को डीएसपी द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन सकोह, विक्रम चौहान को डीएसपी अपराध (CID) शिमला, देव राज को एसडीपीओ पधर, संजीव कुमार-वी को एसडीपीओ धर्मपुर मंडी, ओम प्रकाश को डीएसपी तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह व दिनेश कुमार को ऊरढ (मुख्यालय) मंडी तैनात किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group