-
Advertisement
नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल, हार्दिक पंड्या को भी छोड़ा पीछे
Neeraj Chopra Brand Value : पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में जेवलिन थ्रो इवेंट (Javelin Throw Event) में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल आया है। नीरज की ब्रांड वैल्यू अब 335 करोड़ रुपए हो गई है, जिससे उन्होंने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी ब्रांड वैल्यू 318 करोड़ रुपए है।
The Brand value of Neeraj Chopra, Manu Bhaker skyrockets after Olympic success.
Neeraj – Rs 330 crore approx.#Neeraj_Chopra#ManuBhaker pic.twitter.com/qrFZgtfocu
— All About Sports (@SportsUpdate_99) August 23, 2024
प्रति डील 44.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई नीरज की फीस
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की ब्रांड वैल्यू में इस वृद्धि के साथ ही उनकी सालाना एंडोर्समेंट फीस में भी बड़ा इजाफा हुआ है। अब नीरज की एंडोर्समेंट फीस (Neeraj’s Endorsement Fees) प्रति डील 44.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इसके अलावा, पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में ब्रॉन्ज जीतने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) और कुश्ती में 50 किलो वेट कैटेगरी में फाइनल तक पहुंचने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की भी एंडोर्समेंट फीस में बढ़ोतरी हुई है। मनु की फीस 25 लाख से बढ़कर 1.5 करोड़ रुपए प्रति डील हो गई है, जबकि विनेश की फीस 25 लाख से बढ़कर 75 लाख से 1 करोड़ रुपए तक हो गई है।
Brand value of Indian Athletes:
1. Virat Kohli- 1,912cr.
2. MS Dhoni- 766cr.
3. Sachin Tendulkar- 766cr.
4. Rohit Sharma – 344cr.
5. Neeraj Chopra- 335cr.The greatest ever. @imVkohli 🐐👑 pic.twitter.com/kUgeHRtgKZ
— 𝐒𝐚𝐭𝐡𝐯𝐢𝐤 (@VkSathvik) August 23, 2024
विराट कोहली ने शाहरुख़ और रणवीर सिंह को छोड़ा पीछे
हाल ही में जारी सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन (Celebrity Brand Valuation) रिपोर्ट 2023 के अनुसार, विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में 29% की बढ़ोतरी हुई है, जिससे वह भारत के सबसे मूल्यवान सेलेब्रिटी बन गए हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू अब 1904 करोड़ रुपए हो गई है। विराट ने इस मामले में बॉलीवुड के सितारे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को पीछे छोड़ दिया है। रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू 1703 करोड़ रुपए है, जबकि शाहरुख खान की 1012 करोड़ रुपए।