-
Advertisement
हिमाचल के सोलन में हुए दो हादसे: एक की गई जान , दो पहुंचे अस्पताल
सोलन। हिमाचल की सड़कों पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला सोलन के विभिन्न स्थानों पर दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो लोगों को हल्की चोटें आई है। पहला हादसा कसौली के नजदीक हुआ है यहां पर एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: ब्यास किनारे शराब पी रहे थे पंजाब के पांच युवक, एक ने नदी में लगा दी छलांग
पर्यटक नगरी कसौली वाया जनगेशु परवाणू सम्पर्क मार्ग पर एक टिप्पर (एच पी 15 डी-5550) शिव मंदिर के समीप तीन सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया गया है कि इसमें बजरी व सरिया लदा हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि चालक जानकी राम(51 वर्षीय) निवासी गांव गढ़खल तहसील कसौली मौके पर मृत पाया गया। जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया है। यह ट्रक कसौली निवासी का बताया जा रहा है।
दूसरे मामले में राष्ट्रीय उच्च मार्ग- 5 कालका – शिमला पर स्थित कुमारहट्टी में होटल न्यू वैदिक के समीप सुबह फ्लाईओवर पर एक सेब से लदा ट्रक (एचआर 67सी 3772) सड़क पर पलट गया। बताया जा रहा है कि चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क में ही पलट गया। ट्रक में सवार तीन व्यक्तियों में से ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। जिनको इलाज के लिए सीएससी धर्मपुर ले जाया गया है। दोनों मामलों में एएसपी अशोक वर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group