-
Advertisement
ट्रक ऑपरेटरों का ऐलान-हमारी ट्रक जलाने की तैयारी, सरकार की होगी सारी जिम्मेदारी
ऊना। प्रदेश सरकार के समक्ष लंबे समय से अपनी मांगों को उठा रहे ट्रक ऑपरेटर्स (Truck Operators) सरकार की अनदेखी का लगातार शिकार होते जा रहे हैं। इसी अनदेखी से तंग आकर तमाम ट्रक ऑपरेटर्स ने अपने ट्रकों का दहन करने का फैसला (Decision to Burn Trucks) ले लिया है। इतना ही नहीं ट्रक ऑपरेटर ने हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में भी देख लेने की खुली चेतावनी दे डाली है। हालांकि सरकार के पास लंबित चल रही मांगों में से केवल 3 पर ट्रक ऑपरेटर का फोकस है जिनमें माल भाड़ा निर्धारित करनेए गुड्स टैक्स के नाम पर हो रही वसूली को बंद करने और ग्रीन टैक्स को पूरी तरह से खत्म करने की मांग को लेकर सरकार से लगातार वार्ता की जा रही है। हालांकि सीएम (CM) द्वारा भी इस मामले को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स को कई बार आश्वासन दिए गए लेकिन अभी तक इस मसले पर कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें:चंबा में सीएम के संबोधन के दौरान पंडाल में सांप निकला तो क्या हुआ जानिए
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में माल ढुलाई वाले वाहनों से करीब 20 लाख लोग जुड़े हैं और यदि सरकार इन मांगों की अनदेखी करती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में यह पूरी की पूरी आबादी सरकार के खिलाफ मतदान करेगी। इस संबंध में ट्रक महासंघ के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार (Satish Kumar) ने उर्फ गोगी ने कहा कि यदि सरकार चुनाव आचार संहिता से पहले इन मांगों को नहीं मानती तो उन्हें मजबूरन अपनी गाड़ियों को आग के हवाले करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के समक्ष महासंघ की कई मांगें लंबित चल रही हैं लेकिन केवल मात्र तीन ज्वलंत मुद्दों को हल करवाने के लिए महासंघ द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें से पहला मामला माल भाड़ा निर्धारित करने का है जिसको लेकर सरकार लगातार ट्रक ऑपरेटर की अनदेखी कर रही है ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group