- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ साझा प्रेस वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील (Defense deal) किए जाने का ऐलान किया। दोनों नेताओं ने आगे यह भी बताया कि डिफेंस डील के साथ ही भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील (Trade deal) पर बात आगे बढ़ेगी। इससे पहले ट्रंप ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।
PM Shri @narendramodi and US President @realDonaldTrump at joint press meet in Hyderabad House. https://t.co/kXgtIlssbl
— BJP (@BJP4India) February 25, 2020
इसके बाद साझा बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच संबंध दो सरकार नहीं बल्कि लोगों के बीच हैं। ये संबंध 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। दोनों देशों के संबंध को आगे बढ़ाने में डोनाल्ड ट्रंप का शानदार प्रयास रहा है। पीएम मोदी बोले कि हम दोनों आज डिफेंस, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा की।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ये भारत दौरा ऐतिहासिक है और हमेशा याद रहेगा। गुजरात में मिला प्यार और शानदार स्वागत हमेशा याद रहेगा। ट्रंप ने कहा- ‘भारत और अमेरिका आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ और मजबूती से लड़ेंगे। हम दोनों देशों के बीच साझेदारी को बढ़ाएंगे।’ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी फिर से हैदराबाद हाउस के अंदर चले गए हैं। अब दोनों साथ में लंच करेंगे। इसके बाद ट्रंप शाम 5 बजे एक बार फिर से मीडिया को संबोधित करेंगे।
साइन किए गए ये तीन MOU
1। मेंटल हेल्थ को लेकर MoU साइन किया गया
2। मेडिकल प्रोडक्ट्स की सेफ्टी को लेकर MoU साइन किया गया
3। भारत और अमेरिका के बीच ऑयल कॉर्पोरेशन को लेकर MoU साइन किया गया
- Advertisement -