-
Advertisement
श्री बालाजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा में मनाया क्षय रोग दिवस
कांगड़ा। श्री बालाजी हास्पिटल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग कांगड़ा (Shree Balaji Hospital And College Of Nursing Kangra) में क्षय रोग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के सभी शिक्षकों व छात्राओं ने भाग लिया।
छात्राओं ने एक नुक्कड नाटक भी प्रस्तुत किया
छात्राओं ने एक नुक्कड नाटक भी प्रस्तुत किया साथ ही मॉडल प्रतियोगिता में भी भाग लिया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। श्री बालाजी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma)छात्राओं को इसी तह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने क्षयरोग के बारे में छात्रों को अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित एशियाई देश है। हमारे पास ट्यूबरक्लोसिस से बचाव के लिए कई सुविधाएं हैं लेकिन फिर भी भारत में ट्यूबरक्लोसिस का खतरा अधिक है। टीबी अभी भी दुनिया में सबसे घातक संक्रामक रोगों में से एक है। हर दिन करीब 4100 लोग टीबी से अपनी जान गंवाते हैं। कार्यक्रम में श्री बालाजी हास्पिटल की डायरेक्टर कोमल शर्मा व श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसीपल मोनिका शर्मा, वाइस प्रिंसिपल वीपी ज्योति भारद्वाज व छात्राएं मौजूद रहीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group